नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो रही हौ. देशभर से पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल और मुक्तेश्वर समेत आस पास के पर्यटक स्थल का रुख कर रहे हैं. हालांकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर में पहुंचे से पहले जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
शनिवार को वीकेड पर बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे, लेकिन पुलिस की अव्यवस्थाओं के चलते दिनभर नैनीताल में जाम की स्थिति बनी रही. नैनीताल के माल रोड, कालाढूंगी रोड और हल्द्वानी रोड पर दिन भर जाम लगा रहा, जिससे पर्यटक परेशान रहे.
घंटों जाम के झाम में फंसे रहे पर्यटक नैनीताल घूमने पहुंची महिला पर्यटक निधि शर्मा का कहना है कि वह सुबह 5:00 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 12 बजे नैनीताल के प्रवेश द्वार पर पहुंच गए थे, लेकिन यहां पर इतना जाम था कि उन्हें नैनीताल शहर तक आने में ही पांच घंटे लग गए.
पढ़ें-वीकेंड पर मसूरी में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, 2 km लंबा लगा जाम
वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नैनीताल घूमने आए पर्यटक अविनाश ने कहा कि वे पहले ही भी कई बार नैनीताल घूमने आए है, लेकिन पहली बार उन्होंने शहर में इस तरह का जाम देखा है.
पुलिस की व्यवस्था न के बराबर थी:पुलिस द्वारा पर्यटकों को सही रास्तों की जानकारी न देकर अलग-अलग रास्तों से भेजा जा रहा है, जिस वजह से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को इस बार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
नैनीताल में अचानक बढ़ती पर्यटको की संख्या को देखकर पुलिस ने माल रोड पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके चलते शहर के बाहर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस द्वारा तल्लीताल से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को राजभवन हुए मल्लीताल पार्किंग तक भेजा गया.
नैनीताल में अचानक रूट डायवर्शन करने से स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने वीकेंड को देखते हुए पहले से कोई तैयारी नहीं की थी, जिसके चलते आज नैनीताल में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही.
पुलिस द्वारा राजभवन रोड से पर्यटकों को भेजा गया, जो बेहद खतरनाक है. क्योंकि राजभवन रोड पर लगातार भूस्खलन हो रहा है और पुलिस द्वारा उसी रोड पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है.