उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोहरे के आगोश में शहर, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन - hindi latest news

हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्रों के अलावा तराई के क्षेत्र में कोहरा देखने को मिला. हाई-वे पर चलने वाले वाहनों की गति में भी खासा असर दिखा. धूप निकलने के बाद भी 10 बजे तक कोहरे का असर दिखाई दिया था.

first-fog
सीजन का पहला कोहरा.

By

Published : Dec 1, 2019, 1:22 PM IST

हल्द्वानी:तीन दिन पहले पड़ी बारिश का असर रविवार सुबह कोहरे के रूप में दिखाई दिया. वहीं, इस कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. साथ ही शहर के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग सर्दी के बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

बता दें कि बीती शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से ठंड में खासा इजाफा हुआ है. वहीं, रविवार को हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्रों के अलावा तराई के क्षेत्र में कोहरा देखने को मिला. जिसका सीधा असर हाई-वे पर चलने वाले वाहनों पर देखा गया. धूप निकलने के बाद भी सुबह 10 बजे तक कोहरे शहर में का असर दिखाई दिया.

पढ़ें- चमोली: विवाहिता ने पिंडर नदी में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार नगर में न्यून्तम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आने वाले दिनों तापमान में और भी अधिक गिरावट होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details