हल्द्वानी:तीन दिन पहले पड़ी बारिश का असर रविवार सुबह कोहरे के रूप में दिखाई दिया. वहीं, इस कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. साथ ही शहर के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग सर्दी के बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
बता दें कि बीती शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से ठंड में खासा इजाफा हुआ है. वहीं, रविवार को हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्रों के अलावा तराई के क्षेत्र में कोहरा देखने को मिला. जिसका सीधा असर हाई-वे पर चलने वाले वाहनों पर देखा गया. धूप निकलने के बाद भी सुबह 10 बजे तक कोहरे शहर में का असर दिखाई दिया.