हल्द्वानी:शहर में यातायात और संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिएएएनपीआर कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिससे तेज रफ्तार वाहन, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन और संदिग्ध गतिविधियों पर एक जगह से ही नजर रखी जा सकेगी. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर बजट आवंटित कर दिया गया है. एएनपीआर कैमरा लगने से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि हल्द्वानी शहर कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में रोजाना वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं यातायात उल्लंघन के मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं. इसको देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर परिवहन विभाग एएनपीआर कैमरे लगाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरे के माध्यम से जहां वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगेगी, वहीं शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की निगरानी भी हो सकेगी. जिससे पता चल सकेगा कि शहर में रोजाना कितने वाहनों का आना-जाना हो रहा है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी नजर बनाई जा सकेगी.
पढ़ें-हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस की 'तीसरी आंख' हुई खराब, काम नहीं कर रहे 34 CCTV कैमरे