उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट, CCTV से हो रही विशेष निगरानी

धनतेरस और दीपावली को देखते हुए नैनीताल के हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. साथ ही पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

हल्द्वानी बाजार

By

Published : Oct 24, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:59 AM IST

हल्द्वानी:त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इस बार 25 अक्टूबर को धनतेरस और 27 अक्टूबर को दीपावली मनाई जानी है. ऐसे में बाजारों में अभी से भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया है. वहीं बाजार क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा अग्निशमन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है.

दीपावली को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी होने के दावे कर रहा है. पूरे हल्द्वानी शहर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

पढ़ें-दिवाली आते ही मंडराया उल्लू पर खतरा, तंत्र साधन में दी जाती है बलि

बाजार क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए जीरो जोन घोषित किया गया है. जिस कारण अगले चार दिनों तक शहर में किसी भी बड़े वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. शहर में जाम की स्थिति ना पैदा हो इसको लेकर रोडमैप भी तैयार कर दिया गया है.

नैनीताल रोड पर चलने वाले बड़े वाहनों को तीन पानी बाईपास होते हुए काठगोदाम भेजा जाएगा. जबकि, रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को मुखानी चौराहा से काल्टेक्स होते हुए नैनीताल की ओर भेजा जाएगा. वहीं कालाढूंगी से आने वाले वाहनों को मुखानी रोड होते हुए काठगोदाम भेजा जाएगा.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भीड़ वाले इलाकों की निगरानी कर रही है. इसके अलावा दीपावली और धनतेरस पर पीएसी के जवानों की भी तैनाती की जाएगी. साथ ही भीड़भाड़ और बाजार वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details