नैनीताल:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार 4 जिलों में हर शनिवार और रविवार लॉकडाउन का फैसला किया है. जिसका अब नैनीताल के व्यापारी विरोध करने लगे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार का यह फैसला नीतिगत नहीं है और सरकार के इस फैसले के चलते व्यापारियों को लाखों का नुकसान हो रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि पहले ही सभी व्यापारी कोरोना वायरस के चलते लाखों का घाटा झेल रहे हैं और अब सरकार फिर से शनिवार और रविवार को लॉकडाउन कर रही है. जिसका व्यापार मंडल पूर्ण रूप से विरोध करता है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले शनिवार और रविवार को व्यापारी नैनीताल में पूर्ण रूप से बाजारों को खोलेंगे और सरकार के इस गैर नीतिगत फैसले का जवाब देंगे.