उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष के आवास पर दिया धरना, दुकानें खोले जाने की उठाई मांग - Protest against the demand to open shops in Corona curfew

कोरोना महामारी के चलते दुकानें बंद होने के बाद व्यापारियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसके बाद अब व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है.

Traders protest
Traders protest

By

Published : Jun 3, 2021, 1:59 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना महामारी के चलते दुकानें बंद होने के बाद व्यापारियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसके बाद अब व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. व्यापारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास में एक दिवसीय धरना देते हुए दुकान खोले जाने की मांग उठाते हुए ज्ञापन सौंपा है.

व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष के आवास पर दिया धरना.

व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों की दुकानें बंद होने के चलते वे कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. सरकार व्यापारियों को राहत देने के बजाय दुकानें खोलने की तिथि को लगातार बढ़ा रही है. ऐसे में व्यापारी वर्ग अब परेशान हो चुका है. व्यापारियों के आगे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. सरकार को चाहिए कि व्यापारियों को आर्थिक राहत देते हुए उनकी दुकानों को जल्द खोलने के आदेश जारी करें.

पढ़ें:कांग्रेस की कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, राज्य में कोरोना की स्थित पर हुई चर्चा

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि सरकार से मामले को लेकर वार्ता करेंगी. साथ ही व्यापारियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए दुकानें खोलने की राहत पहुंचाएंगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की दुकानें खोलने को लेकर को कोविड मंत्री सुबोध उनियाल से बात की गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि व्यापारियों को राहत दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details