हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना महामारी के चलते दुकानें बंद होने के बाद व्यापारियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसके बाद अब व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. व्यापारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास में एक दिवसीय धरना देते हुए दुकान खोले जाने की मांग उठाते हुए ज्ञापन सौंपा है.
व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों की दुकानें बंद होने के चलते वे कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. सरकार व्यापारियों को राहत देने के बजाय दुकानें खोलने की तिथि को लगातार बढ़ा रही है. ऐसे में व्यापारी वर्ग अब परेशान हो चुका है. व्यापारियों के आगे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. सरकार को चाहिए कि व्यापारियों को आर्थिक राहत देते हुए उनकी दुकानों को जल्द खोलने के आदेश जारी करें.