हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर अस्पताल प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जल्द ठीक करने, कोरोना मरीजों का उचित इलाज और मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार न करने की मांग की है.
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में हल्द्वानी बुद्ध पार्क में व्यापारियों ने काला मास्क और काली पट्टी बांधकर सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. ठीक तरीके से इलाज न मिलने के चलते कोरोना मरीजों की लगातार मौत हो रही है. अस्पताल के अंदर अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन सारी चीजों को अनदेखा कर रहा है.