उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में सुविधाओं का टोटा, व्यापारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

सुशीला तिवारी अस्पताल में सुविधाओं का टोटा और मरीजों को बेहतर इलाज न मिलने को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही व्यापारियों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest
प्रदर्शन

By

Published : Aug 19, 2020, 5:07 PM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर अस्पताल प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जल्द ठीक करने, कोरोना मरीजों का उचित इलाज और मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार न करने की मांग की है.

व्यापारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में हल्द्वानी बुद्ध पार्क में व्यापारियों ने काला मास्क और काली पट्टी बांधकर सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. ठीक तरीके से इलाज न मिलने के चलते कोरोना मरीजों की लगातार मौत हो रही है. अस्पताल के अंदर अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन सारी चीजों को अनदेखा कर रहा है.

पढ़ें:करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, स्थानीय लोग कर रहे ये मांग

व्यापारियों ने अस्पताल प्रशासन और प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details