उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर एक्शन, हल्द्वानी में विरोध में सड़कों पर व्यापारी, प्रशासन पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

traders Protest in Haldwani हल्द्वानी में अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर आज व्यापारी सड़कों पर उतरे और कालाढूंगी चौराहे के पास महिला बेस अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने प्रशासन पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. वहीं, देहरादून पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने भी आज अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:10 PM IST

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक्शन

हल्द्वानी/देहरादून :नैनीताल हाईकोर्ट ने अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. जिससे सभी व्यापारियों ने आज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि प्रशासन व्यापारियों के लिए कहीं ना कहीं रोजगार के लिए कोई उचित स्थान की व्यवस्था करे. देहरादून पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने भी आज अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.

प्रशासन ने 65 व्यापारियों को नोटिस किया जारी:बता दें कि रोडवेज बस स्टैंड से लेकर मंगल पड़ाव तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस संदर्भ में लगभग 65 व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया है और सबसे पहले सरकारी संपत्तियों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

ध्वस्तीकारण की भी होगी कार्रवाई:नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि सभी 65 व्यापारियों को नोटिस जारी कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. एक सप्ताह का समय पूरा होने पर जल्द ही ध्वस्तीकारण की भी कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

सड़कों पर उतरे व्यापारी:देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह कुमार ने कहा कि प्रशासन की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए आज अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ कालाढूंगी चौराहे के पास महिला बेस अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम

हिटलर शाही बर्दाश्त नहीं करेंगे व्यापारी:वहीं, व्यापारियों ने कहा कि वो अतिक्रमण हटाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी हिटलर शाही दिख रहा है, जोकि अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर सड़कों पर व्यापारी

देहरादून पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने आज अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ देहरादून जनपद में अभियान चलाया।पुलिस और जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने शहर भर में अतिक्रमण अभियान चलाकर चलानी कार्रवाई की और टीमों ने मौके से अतिक्रमण किए हुए सामान को जब्त किया।पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा इस तरह अभियान लगातार जारी रहेगा

ये भी पढ़ें:नैनीताल रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

देहरादून में भी अतिक्रमण पर एक्शन:देहरादून पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने भी आज अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस और जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने घंटाघर से पेसिपिक मॉल राजपुर रोड, घंटाघर से एफआरआई, आराघर से धर्मपुर चौक,रिस्पना, जोगीवाला तक फुटपाथ,स्ट्रीट वैडर्स,ठेली,पटरी और रेड़ी आदि व्यापारियों जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है. नगर निगम ने 42 चालान करते हुए 32800 रुपए की चलानी कार्रवाई की. आरटीओ ने करीब 14 चालान करते हुए 7000 के अर्थदंड की कार्रवाई की.पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा इस तरह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 13, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details