रामनगर: कोरोना कर्फ्यू की वजह से सभी तरह के कारोबार प्रभावित हुए हैं. वहीं कालाढूंगी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोविड कर्फ्यू को समाप्त करने की मांग की है. इसके साथ ही व्यापारियों के साथ मिलकर कालाढूंगी एवं कोटाबाग से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचकर हाथ में थाली लेकर प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा की अगुवाई में प्रदर्शन करने के दौरान व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि विगत डेढ़ माह से व्यापारी आर्थिक तंगी को झेल रहे हैं. सरकार ने व्यापारियों के लिए कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया है. कोरोना के बीच व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.