हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के महावीर गंज में एक व्यापारी के मकान में आग लग गई. मकान में आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. किसी तरह से मकान में रह रहे लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. लेकिन आग इतनी विकराल थी कि पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया. वहीं दमकल विभाग के आने से पहले घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गए.
दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल पाया काबू:बताया जा रहा है कि मंगल पड़ाव स्थित महावीर गंज निवासी व्यापारी अशोक जायसवाल के घर में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. बताया जा रहा है कि मकान गली में होने के चलते अग्निशमन को आग बुझाने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. जिसके चलते ज्यादा नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं दमकल विभाग के अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि आग दो मंजिला मकान में लगी है, मकान गली में होने के कारण पहुंचने में टाइम लगा.
पढ़ें-मसूरी में होटल की तीसरी मंजिल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू