नैनीताल:वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नेहरू युवा मंडल बेवर की ओर से 3 अप्रैल तक आयोजित हो रही हस्तशिल्प एंड क्राफ्ट बाजार का नैनीताल व्यापार मंडल ने विरोध किया है. व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने आर्ट एंड क्राफ्ट बाजार में पहुंचकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि किसी भी स्थिति पर नैनीताल में आर्ट एंड क्राफ्ट के नाम पर बाहर के व्यक्तियों को काम नहीं करने दिया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का आर्ट एंड क्राफ्ट दुकान लगा रहे लोगों के साथ जमकर बहस भी हुई.
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा स्थानीय कारोबारियों के अनदेखी करते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. नैनीताल का कारोबारी बीते दो साल से कोरोना के चलते परेशान है, अब जैसे ही देश में कोरोना से हालात सामान्य होने लगे हैं वैसे ही बाहरी राज्य से लोग आकर नैनीताल में प्रदर्शनी के नाम पर दुकानें लगा रहे हैं. जिससे नैनीताल के व्यवसायियों का काम प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें:MLA उमेश शर्मा ने उठाया उत्तराखंड का बड़ा मुद्दा, बोले- वो 'जहर' भी मुझपर बेअसर रहा
वहीं विवाद बढ़ता देख तहसीलदार नवजीस खलीक भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने मल्लीताल डीएसए खेल मैदान में लगी प्रदर्शनी को अवैध करार देते हुए प्रदर्शनी संचालित कर रहे लोगों को अपनी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए. तहसीलदार का कहना है कि प्रदर्शनी लगाने के लिए आयोजक मंडल के द्वारा वैद्य स्वीकृति नहीं ली गई है. आयोजकों के पास अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस प्रशासन की एनओसी नहीं है.
पढ़ें:हरदा ने जाहिर की नाराजगी तो सीधे घर पहुंच गए धामी, पूछी- कुशलक्षेम
आर्ट एंड क्राफ्ट दुकानें संचालित करवा रहे आयोजक अनुज कुमार का कहना है कि भारत सरकार द्वारा उनको नैनीताल में दुकानें लगाने के लिए भेजा गया है. जिसके लिए उनके द्वारा नगर पालिका से पूर्व में स्वीकृति ली है. इसके बावजूद भी व्यापारियों के द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प से बने विभिन्न राज्यों के उत्पादों को बेचने के लिए वह नैनीताल पहुंचे हैं. उनका विरोध किया जाना गलत है. हस्तशिल्प व्यवसायियों के पास भारत सरकार समेत स्थानीय प्रशासन की अनुमति है.
मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि हमारे द्वारा हस्तशिल्प, हथकरघा व आर्ट एंड क्राफ्ट की दुकानें संचालित करने के लिए नियमानुसार वैध रूप से स्थान आवंटित कर दुकान संचालित करने की अनुमति दी है.