उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल, गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर टॉली को फूंका - रामनगर सड़क हादसा

पीरूमदारा क्षेत्र के थारी गांव से वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया.

ramnagar
ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा

By

Published : Jan 26, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 9:26 AM IST

रामनगर: पीरूमदारा क्षेत्र के थारी गांव से वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर टॉली में आग लगा दिया.

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली पर रोक नहीं लगा रही है. दुर्घटना में मोहित (16 वर्षीय) पुत्र किशन सिंह, अपने दोस्त दीपक पुत्र चंदन सिंह बीरपुर लच्ची थारी से बाइक से लौट रहा था. जब वो थारी रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने पहुंचे तभी पीछे से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या यूके 04 सीए 7766 ने उन्हें टक्कर मार दी.

जिसमें मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर टॉली में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय बाल पुरस्कार : पीएम मोदी ने शेयर की विजेताओं की गाथा, तस्वीरों में देखें

ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी बीते 28 दिसंबर को ट्रैक्टर द्वारा हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी. लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों की मांग के बाद भी ट्रैक्टर टॉलियों पर रोक नहीं लगाई. ऐसे में लगातार हादसे हो रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और मालिक की गिरफ्तारी की मांग की है.

वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसे में एक की मौत हो गई है. वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को शव उठाने को लेकर मनाया जा रहा है. आरोपी ट्रैक्टर चालक की खोजबीन की जा रही है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details