हल्द्वानी: काठगोदाम कुमाऊं का अंतिम स्टेशन है. ट्रेन से यात्रा करने के लिए यहां पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में उत्तराखंड के पारंपरिक चीजों को पहचान दिलाने और उसको बढ़ावा देने के लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर में पहाड़ी उत्पाद का स्टॉल लगवाया गया है. जिसका संचालन निजी संस्था द्वारा किया जा रहा है. इस स्टॉल पर पहाड़ी पिसी नुण के अलावा पहाड़ के ऑर्गेनिक और पारंपरिक उत्पादन उपलब्ध हैं, जिसे पर्यटक खरीद सकते हैं.
इस स्टाल में पहाड़ के पारंपरिक ऑर्गेनिक दालें, तेल, मसाले, रंगोली, ऐपण और पहाड़ी पारंपरिक वस्त्र उपलब्ध हैं. इस स्टाल से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के सात सहायता समूह को जोड़ा गया है. जो पहाड़ के उत्पादन को लाकर यहां पर दे रहे हैं, जहां इन सहायता समूह की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है. स्टॉल के संचालक के मुताबिक जो भी बिक्री होती है, उसका मुनाा सभी सदस्यों के बीच बराबर बांटा जाता है.