रामनगर: कॉर्बेट के लैंडस्केप में पड़ने वाले 300 से ज्यादा रिसोर्ट्स 31 दिसंबर पर नए साल की पहली रात में लगभग फुल रहे. जहां दूरदराज से लोग नए साल के स्वागत के लिए रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. वहीं, लोगों ने कॉर्बेट सफारी के साथ ही आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया. 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में पर्यटकों ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया.
नए साल पर कॉर्बेट में पर्यटकों की उमड़ी भीड़. ये भी पढ़ें:आज और कल मसूरी का ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें
वहीं, पर्यटकों ने नए साल के आरंभ में आतिशबाजी की और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. नए साल पर लोगों ने कोरोना वायरस के खात्मा की कामना की. वहीं, ढिकुली के निजी रिसॉर्ट में 8 हरियाणा से आए युवकों ने खूब हुड़दंग मचाया. रिसॉर्ट स्वामी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने इन युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक हुड़दंग और गाली गलौज करते रहे. जिसके बाद पुलिस युवकों को गर्जिया चौकी ले गयी.
इस मौके पर पर्यटकों का कहना है कि सभी आशा करते हैं कि नया साल 2021 सबके लिए शुभ रहे. वहीं, होटल मालिकों का कहना है कि जैसे 2020 में पर्यटन कारोबार ठप पड़ गया था, अब उम्मीद करते हैं कि 2021 सभी होटल कारोबारियों के लिए बढ़िया रहेगा.