उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार - नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है. सरोवर नगरी नैनीताल देर शाम को बूदांबादी हुई. मौसम का रुख बदलने के कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं, नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक अब इस गुलाबी ठंड का लुफ्त उठा रहे हैं.

Nainital Weather
Nainital Weather

By

Published : Dec 3, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 7:12 AM IST

नैनीताल:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) की ओर से जारी राज्य में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट का असर सरोवर नगरी नैनीताल में दिखने को लगा है. नैनीताल में देर शाम मौसम का मिजाज बदलने लगा और हल्की बारिश शुरू हुई. नैनीताल में मौसम बदलने के साथ ही ठंडक बढ़ने लगी है. जिस वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक अब इस गुलाबी ठंड का लुफ्त उठा रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों को अब बर्फबारी का इंतजार है. पर्यटकों का कहना है कि जब वह नैनीताल घूमने पहुंचे थे, तब नैनीताल में धूप खिली हुई थी और अब अचानक मौसम बदल चुका है. देर शाम को बारिश हुई है जिससे ठंड बढ़ी है. अब उन्हें बर्फबारी का इंतजार है.

नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज.

पढ़ें:नीती घाटी में आकार लेने लगे बाबा बर्फानी, टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु

ऐसे में अब पर्यटन कारोबारी भी नैनीताल में दिसंबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अगर दिसंबर में बर्फबारी होगी तो साल के अंत में पर्यटकों का नैनीताल में जमावड़ा लगेगा. जिससे पर्यटन का कारोबार बढ़ेगा. साथ ही घाटे में जा रहा पर्यटन कारोबार थोड़ा अच्छी स्थिति में आएगा. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को साल के अंत में कुछ राहत मिल सकेगी.

Last Updated : Dec 3, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details