नैनीताल:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) की ओर से जारी राज्य में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट का असर सरोवर नगरी नैनीताल में दिखने को लगा है. नैनीताल में देर शाम मौसम का मिजाज बदलने लगा और हल्की बारिश शुरू हुई. नैनीताल में मौसम बदलने के साथ ही ठंडक बढ़ने लगी है. जिस वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक अब इस गुलाबी ठंड का लुफ्त उठा रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों को अब बर्फबारी का इंतजार है. पर्यटकों का कहना है कि जब वह नैनीताल घूमने पहुंचे थे, तब नैनीताल में धूप खिली हुई थी और अब अचानक मौसम बदल चुका है. देर शाम को बारिश हुई है जिससे ठंड बढ़ी है. अब उन्हें बर्फबारी का इंतजार है.