उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों को लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व भी अब सतर्क हो गया है. अब कार्बेट आने वाले पर्यटकों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

रामनगर
कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों लानी होगी कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Apr 21, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 1:53 PM IST

रामनगर:कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व भी अब सतर्क हो गया है. अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नाइट स्टे करने आने वाले पर्यटकों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश मिल पाएगा.

कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों को लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

कॉर्बेट प्रशासन ने अब कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए अपने साथ आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पार्क में जो अलग-अलग जोन में पर्यटक नाइट स्टे के लिए आएंगे उनकी कॉर्बेट के गेट पर ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की जाएगी. पर्यटक के पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट न मिलने पर उनकी जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आरटीपीसीआर की जांच करवाई जाएगी.

पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना का कहर, सरकारी ऑफिस में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम

सैंपलिंग के बाद अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही उन्हें कॉर्बेट पार्क के अंदर नाइट स्टे के लिए प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि डे विजिट सफारी के लिए भी राज्य सरकार ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार एक जिप्सी में चार ही पर्यटक सफारी में जा पाएंगे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details