रामनगर:कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व भी अब सतर्क हो गया है. अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नाइट स्टे करने आने वाले पर्यटकों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश मिल पाएगा.
कॉर्बेट प्रशासन ने अब कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए अपने साथ आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पार्क में जो अलग-अलग जोन में पर्यटक नाइट स्टे के लिए आएंगे उनकी कॉर्बेट के गेट पर ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की जाएगी. पर्यटक के पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट न मिलने पर उनकी जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आरटीपीसीआर की जांच करवाई जाएगी.