नैनीताल: कोरोना संक्रमण काल के बाद अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से लगातार नैनीताल पहुंच रहे हैं. बीते 2 महीनों में करीब 1 लाख 50 हजार पर्यटकों ने नैनीताल का दीदार किया है. आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ सकती है..
नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों मैदानी क्षेत्र में गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से वहां का तापमान 40 डिग्री के आसपास है. नैनीताल में बारिश हो रही है. यहां का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है. वहीं, आज नैनीताल में दिन भर मौसम करवट बदलता रहा. पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायान का लुत्फ उठाया.
पढ़ें-उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने प्रसिद्ध भोटिया मार्केट, तिब्बती बाजार, बड़ा बाजार, तल्लीताल बाजार से जमकर खरीदारी भी की. जिससे पर्यटन कारोबारी खुश नजर आए. वहीं पर्यटक नैनीताल के अन्य पर्यटक स्थलों केव गार्डन, नैना पिक, स्नो व्यू, ज़ू, टिफ़िन टॉप, बॉटनिकल गार्डन, वाटर फॉल समेत अन्य स्थलों का दीदार करने भी पहुंच रहे हैं.