नैनीताल: भले ही इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में तापमान आसमान छू रहा हो, लेकिन नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. जिसके चलते नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पर्यटक गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं.
मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद उत्तराखंड के पर्यटन स्थल पर्यटकों की आमद से गुलजार हो चले हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक गर्मी से बचने के लिए इन दिनों नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद से सरोवर नगरी नैनीताल गुलजार हो रही है. जिसके कारण शहर के सभी पर्यटक स्थल खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. मौसम का लुफ्त उठाने के साथ ही पर्यटक यहां के ताल, प्रकृति का भी दीदार कर रहे हैं. हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, स्नो व्यू, केव गार्डन समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या नजर आ रही है.