उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, शहरों के बढ़ते प्रदूषण से चिंतित दिखे पर्यटक - Nainital Tourist

दीपावली के बाद दिल्ली समेत कई मेट्रोपोलिस शहरों में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. जिस वजह से दिल्ली समेत अन्य शहरों के लोग सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं.

सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी.

By

Published : Nov 10, 2019, 1:31 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 2:52 PM IST

नैनीताल: दीपावली के बाद दिल्ली समेत कई मेट्रोपोलिस शहरों में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. जिस वजह से दिल्ली समेत अन्य शहरों के लोग सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. वहीं पर्यटकों की आमाद बढ़ने से व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी.

पढ़ें:वन विभाग में संविदाकर्मियों की होगी नियुक्ति, स्थानीय युवाओं को मिलेगी तरजीह

बता दें कि दिल्ली समेत आसपास के राज्य प्रदूषण की मार झेल रहे है. साथ ही लोगों को रोजाना बढ़े प्रदूषण की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं बढ़ते प्रदूषण से परेशान होकर शहरों से लोग नैनीताल का रुख कर रहे हैं. जिससे सरोवर नगरी में सैलानियों की तादाद इन दिनों काफी बढ़ गई है. जिस वजह से व्यपारियों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

वही, नैनीताल पहुंचे सैलानियों का कहना है कि दीपावली के बाद से लगातार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिस वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए प्रदूषण से बचने के लिए वे नैनीताल घूमने आए हैं. जहां की हसीन वादियों का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details