नैनीताल: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने गुरुवार को बर्फबारी की संभावना जताई है. ऐसे में एक बार फिर बर्फबारी का लुफ्त उठाने की उम्मीद में पर्यटकों ने सरोवरी नगर नैनीताल का रुख किया है. दिल्ली और यूपी से भारी संख्या में पर्यटकों बर्फबारी की उम्मीद में नैनीताल पहुंचे हैं.
इस समय नैनीताल में कड़ाके ठंड पड़ रही है, जिसक कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. स्थानीय लोग और पर्यटक ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े को खरीद ही रहे हैं, इसके अलावा सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. नैनीताल पहुंचे कुछ पर्यटकों को कहना है कि मैदानी इलाकों के मुकाबले नैनीताल का मौसम फिर भी बेहतर है और वे यहां इस ठंड का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं.