उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी की उम्मीद में पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ठंड का उठा रहे लुफ्त

मैदानी इलाके में जहां इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है तो वहीं, हिल स्टेशनों पर धूप निकली हुई है. ऐसे में लोगों पहाड़ों का ज्यादा रुख कर रहे हैं.

nainital
नैनीताल

By

Published : Jan 15, 2020, 9:27 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने गुरुवार को बर्फबारी की संभावना जताई है. ऐसे में एक बार फिर बर्फबारी का लुफ्त उठाने की उम्मीद में पर्यटकों ने सरोवरी नगर नैनीताल का रुख किया है. दिल्ली और यूपी से भारी संख्या में पर्यटकों बर्फबारी की उम्मीद में नैनीताल पहुंचे हैं.

ठंड का लुफ्त उठा रहे पर्यटक.

इस समय नैनीताल में कड़ाके ठंड पड़ रही है, जिसक कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. स्थानीय लोग और पर्यटक ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े को खरीद ही रहे हैं, इसके अलावा सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. नैनीताल पहुंचे कुछ पर्यटकों को कहना है कि मैदानी इलाकों के मुकाबले नैनीताल का मौसम फिर भी बेहतर है और वे यहां इस ठंड का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं.

पढ़ें- भारी बर्फबारी से हिमालयी क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात, सरकार पर विपक्ष हुआ हमलावर

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट पर है. अकसर देखने में आता है कि ज्यादा बर्फबारी के बाद नैनीताल और आसपास से रास्ते बंद हो जाते हैं. जिन्हें खोलने के लिए प्रशासन पहले से ही मुस्तैद नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details