नैनीताल: होली के मौके पर सरोवर नगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार हो गई है. देशभर से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ होली का त्योहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया. स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी सवेरे नयना देवी मंदिर जा कर होली की शुरुआत की.
इस दौरान होल्यारों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनायें दी. दिल्ली से नैनीताल होली मनाने पहुंचे गुप्ता पर्यटक दंपत्ति ने कहा कि उन्होंने यहां की होली के बारे में काफी सुना था. जिस वजह से उन्होंने इस बार की होली नैनीताल में मनाने का फैसला किया. वह अपने अन्य दोस्तों के साथ नैनीताल पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं की कुमाऊंनी बैठकी होली देखी. आज शहर की होली देखी और उन्हें नैनीताल की होली बेहद पसंद आई.
नैनीताल में पर्यटकों ने जमकर खेली होली ये भी पढ़ें:23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा उत्तराखंड, रुद्रपुर में जुटेंगे सैकड़ों खिलाड़ी
इस दौरान निशा ने बताया की मैदानी क्षेत्रों में आज भी हुड़दंग की होली होती है और लोग बेवजह दूसरे को परेशान करते हुए कीचड़, गोबर व अन्य प्रकार की गंदगी डालते हुए रंग लगाते हैं, लेकिन नैनीताल में ऐसा नहीं है. नैनीताल में बगैर पूछे कोई किसी को रंग नहीं लगाता. उन्हें यहां की होली बेहद पसंद आई और वह कोशिश करेंगी कि हर बार नैनीताल में होली मनाने पहुंचे.
वहीं, स्थानीय और पर्यटकों के साथ-साथ पुलिस जवानों पर भी होली का रंग खूब चढ़ा. नैनीताल सीओ सिटी संदीप नेगी समेत अन्य लोग डीआईजी आवास पहुंचे, जहां सभी पुलिसकर्मियों ने डीआईजी को टीका लगाकर होली की बधाई दी. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने कुमाऊंनी होली खेली. इस दौरान डीआईजी भरणे पुलिस जवानों के साथ कुमाऊंनी होली गीतों पर झूमते गाते नजर आए.