नैनीताल: राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया है. उत्तराखंड आने वालों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेने के बाद ही प्रवेश करने की इजाजत है. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर चोरी छिपे पर्यटक स्थलों तक पहुंच रहे हैं.
ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब नैनीताल के तल्लीताल में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तब दिल्ली नंबर की एक गाड़ी पुलिस को देख कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवाया और उस पर सवार युवकों से नैनीताल आने का पास मांगा, लेकिन इन पर्यटकों के पास ना तो आरटी पीसीआर रिपोर्ट थी और ना ही उत्तराखंड आने का पास. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी 5 युवाओं का चालान कर उनकी गाड़ी को सील कर दिया.