उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना पास नैनीताल पहुंचे दिल्ली के पर्यटक, पुलिस ने किया चालान - Nainital Tourists

प्रदेश में जारी कोविड कर्फ्यू के बीच की नैनीताल में पुलिस ने बिना पास के दिल्ली की एक कार पकड़ी है. साथ ही 5 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर गाड़ी को सीज कर लिया है.

Tourists of Delhi in Nainital
Tourists of Delhi in Nainital

By

Published : May 27, 2021, 8:49 PM IST

नैनीताल: राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया है. उत्तराखंड आने वालों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेने के बाद ही प्रवेश करने की इजाजत है. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर चोरी छिपे पर्यटक स्थलों तक पहुंच रहे हैं.

पुलिस ने बिना पास के दिल्ली के पर्यटकों को पकड़ा.

ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब नैनीताल के तल्लीताल में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तब दिल्ली नंबर की एक गाड़ी पुलिस को देख कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवाया और उस पर सवार युवकों से नैनीताल आने का पास मांगा, लेकिन इन पर्यटकों के पास ना तो आरटी पीसीआर रिपोर्ट थी और ना ही उत्तराखंड आने का पास. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी 5 युवाओं का चालान कर उनकी गाड़ी को सील कर दिया.

पढ़ें- पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल, अतिरिक्त फोर्स भेजी

तल्लीताल थाने के एसएचओ विजय मेहता ने बताया कि 1 मई से लेकर 27 मई तक नैनीताल में पुलिस द्वारा कोविड नियमों का उलंघन कर नैनीताल आने वाले 27 से पर्यटकों का चालान किया गया है, जबकि 4 गाड़ियों 3 मोटरसाइकिल को सीज भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details