उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों की आमद से गुलजार हुई सरोवर नगरी, कारोबारियों के खिले चेहरे

आपदा के बाद सरोवर नगरी नैनीताल का पर्यटन कारोबार फिर पटरी पर लौटने लगा है.दीपावली के बाद वीकेंड पर देशभर के पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. जिससे कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

nainital
पर्यटकों की आमद से गुलजार हुई सरोवर नगरी

By

Published : Nov 7, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Nov 7, 2021, 8:06 AM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. दीपावली के बाद वीकेंड पर देशभर के पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद से नैनीताल का पर्यटन कारोबार बढ़ने लगा है. जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खुश नजर आ रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनी झील में नौकायन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

वहीं, पर्यटक हिमालय दर्शन, पल्लवास पॉइंट, स्नो व्यू समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद के बाद मल्लीताल में पार्किंग भी फुल होने लगी है. दिल्ली से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि बीते दिनों दिल्ली में आवश्यकता से अधिक आतिशबाजी हुई थी, जिस वजह से दिल्ली में धुंध लगी हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. जिस वजह से उनका परिवार धुंध और बीमारी से बचने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंचे हैं. वहीं नैनीताल के मार्केट में खासी चहलपहल दिखाई दे रही है और सैलानी जमकर खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं.

पर्यटकों की आमद से गुलजार हुई सरोवर नगरी.

पढ़ें-उत्तराखंड वन क्षेत्र में अवैध कार्यों की जांच, दो हफ्ते में पड़ताल पूरी होना मुश्किल

वीकेंड के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटकों की आमद से नैनीताल में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही, नैनीताल डीएसए ग्राउंड व मेट्रोपोल की पार्किंग फुल चल रही है.नैनीताल में पर्यटकों की आमद से अब होटल कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. मनु महारानी होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि दीपावली से पहले सभी होटल 90% तक बुक हो गए थे.

लेकिन बीते दिनों आई आपदा के बाद सभी बुकिंग रद्द हो गई अब एक बार फिर से पर्यटक धीरे-धीरे नैनीताल आ रहा हैं और पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. वहीं 800 सैलानियों से चिड़ियाघर, करीब 400 पर्यटकों ने किया बॉटनिकल गार्डन का दीदार और दलित आलेख ब्रिज चुंगी से 400 वाहनों का शहर में प्रवेश हुआ.

Last Updated : Nov 7, 2021, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details