नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. दीपावली के बाद वीकेंड पर देशभर के पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद से नैनीताल का पर्यटन कारोबार बढ़ने लगा है. जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खुश नजर आ रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनी झील में नौकायन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
वहीं, पर्यटक हिमालय दर्शन, पल्लवास पॉइंट, स्नो व्यू समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद के बाद मल्लीताल में पार्किंग भी फुल होने लगी है. दिल्ली से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि बीते दिनों दिल्ली में आवश्यकता से अधिक आतिशबाजी हुई थी, जिस वजह से दिल्ली में धुंध लगी हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. जिस वजह से उनका परिवार धुंध और बीमारी से बचने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंचे हैं. वहीं नैनीताल के मार्केट में खासी चहलपहल दिखाई दे रही है और सैलानी जमकर खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं.