नैनीताल: इन दिनों सरोवरनगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार है. नैनीताल में हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी रोडवेज प्रशासन द्वारा पर्यटकों के आने जाने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टेशन में बसों के न होने से पर्यटकों को मजबूरन टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है. पर्यटकों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए टैक्सी संचालक मोटी कीमत वसूल रहे हैं.
नैनीताल में पर्यटकों को हो रहीं दिक्कतें, नहीं मिल रहीं बसें - tourism in nainital news
नैनीताल रोडवेज प्रशासन ने पर्यटकों के आने जाने की उचित व्यवस्था नहीं की है, जिस कारण नैनीताल आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस, चार्टशीट बनाने के लिए कमेटी का गठन
मौसम और पर्यटक स्थलों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल घूमने पहुंच रहे हैं. लेकिन जब पर्यटक देर शाम वापस अपने घर लौटने लगे तो पर्यटकों को बस नहीं मिली. इस दौरान कुछ बसें जब स्टॉप पर पहुंची तो कुछ लोग बस की खिड़कियों से अंदर घुस कर सीट लेने लगे. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. सैलानियों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां पर अव्यवस्था बनी है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.