नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल समेत आस-पास के इलाकों में एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिसके बाद नैनीताल का मौसम खुशनुमा हो गया है. देश-विदेश के पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए नैनीताल का रुख कर रहे हैं. जहां पर वे बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
नैनीताल में मौसम ने करवट ली और देर रात जमकर बारिश हुई. साथ ही ओलावृष्टि और हल्का हिमपात भी हुआ. जिसकी वजह से एक बार फिर से नैनीताल समेत अन्य पर्यटक स्थलों में ठंडक लौट आई है. नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने बर्फबारी और ओलावृष्टि का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान पर्यटक बर्फबारी के बीच सेल्फी लेते नजर आए.