उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बिछी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटक बोले- ये तो 'स्विजरलैंड' है... - नैनीताल बर्फबारी

नैनीताल में बर्फबारी और ओलावृष्टि से ठंडक लौट आई है. पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है मानों वो नैनीताल में नहीं बल्कि, स्विजरलैंड में हैं. साथ ही उन्होंने बर्फबारी को कुदरत का तोहफा बताया.

nainital news
नैनीताल बर्फबारी

By

Published : Mar 14, 2020, 9:12 PM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल समेत आस-पास के इलाकों में एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिसके बाद नैनीताल का मौसम खुशनुमा हो गया है. देश-विदेश के पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए नैनीताल का रुख कर रहे हैं. जहां पर वे बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

नैनीताल में मौसम ने करवट ली और देर रात जमकर बारिश हुई. साथ ही ओलावृष्टि और हल्का हिमपात भी हुआ. जिसकी वजह से एक बार फिर से नैनीताल समेत अन्य पर्यटक स्थलों में ठंडक लौट आई है. नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने बर्फबारी और ओलावृष्टि का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान पर्यटक बर्फबारी के बीच सेल्फी लेते नजर आए.

नैनीताल में बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटक.

ये भी पढ़ेंःफूलदेई पर्वः देवभूमि में बाल त्योहार की धूम, बर्फबारी के बीच से सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

पर्यटकों का कहना है मानों वो नैनीताल में नहीं बल्कि, स्विजरलैंड में हैं. साथ ही उन्होंने बर्फबारी को कुदरत का तोहफा बताया. वहीं, पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए नैनीताल के स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, 12पत्थर, मुक्तेश्वर, रामगढ़ समेत आस-पास के पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं.

नैनीताल में बर्फबारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details