उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

600 मीटर गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, दो की हालत गंभीर

नैनीताल में नयना गांव के पास पर्यटक की कार बेकाबू होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 20, 2019, 9:04 AM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी घूमकर वापस लौट रहे पर्यटकों की कार नयना गांव के पास अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

बता दें मंगलवार को दिल्ली निवासी मो. नासिर, गुलफाम, नईम और आरिफ सरोवर नगरी घूमने आए थे. जो बीते दिन नैनीताल से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार के चलते उनकी कार नयनागांव के पास अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- सख्तीः कम चालान करने पर SSP ने काटा पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details