उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैलानियों से गुलजार हो रहे नैनीताल के पर्यटक स्थल, कारोबारियों के चेहरे खिले - पर्यटक स्थल गुलजार हो गए

सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम सुहाना बना हुआ है, जिसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

etv bharat
नैनीताल में मौसम हुआ सुहाना

By

Published : Dec 25, 2019, 3:26 PM IST

नैनीताल: इन दिनों मैदानी इलाकों में कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है तो वहीं नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. सरोवर नगरी में शानदार धूप खिल रही है, जिसका मजा न केवल स्थानीय लोग ले रहे हैं, बल्कि सैलानी भी गुनगुनी धूप की धूप का आनंद उठाने नैनीताल पहुंच रहे हैं.

नैनीताल में मौसम हुआ सुहाना

सरोवर नगरी नैनीताल के साथ-साथ उसके आसपास के पर्वतीय इलाकों में मौसम का दूसरा ही रंग देखने को मिल रहा है. सरोवर नगरी नैनीताल में दिनों शानदार धूप खिल रही है. दिन में धूप खिलने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिल रही है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल: CAA और NRC के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, बोले-सरकार संविधान का दुरुपयोग कर रही

पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने से एक बार फिर नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल गुलजार हो गए हैं. पर्यटकों की आमद से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. नैनीताल में शानदार मौसम और यहां हर दिन खिल रही धूप लोगों को लुभा रही है. इतना ही नहीं नैनीताल की धूप के चलते कारोबारियों को उम्मीद है कि जिस तरह से पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं उससे आने वाले दिनों में उनका कारोबार अच्छा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details