उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाही: नैनी झील किनारे लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे पर्यटक, पुलिस को खबर तक नहीं - lockdown violation in nainital news

नैनीताल जिले में रविवार को कोरोना से सबसे ज्यादा मामले सामने आए है, उसके बाद भी यहां बड़ी लापरवाही बरती जा रही है.

lockdown violation in nainital news ,  लॉकडाउन का उल्लंघन नैनीताल समाचार
लॉकडाउन का उल्लंघन.

By

Published : May 24, 2020, 12:14 PM IST

नैनीताल:भले ही सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है, बावजूद इसके कुछ लोग नियमों को ताक पर रख कर अपनी मौज मस्ती के लिए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ देखने को मिला है नैनीताल में, जहां कुछ पर्यटक हल्द्वानी से नैनीताल घूमने पहुंचे थे. इससे पुलिस-प्रशासन की लापरवाही भी साफ झलकती है.

लॉकडाउन का उल्लंघन.

रविवार को कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों को का उल्लंघन करते हुए मल्लीताल, बोट स्टैंड, तिब्बती बाजार, नैना देवी मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों में घूमते रहे. सबसे बड़ी बात ये है कि इन पर्यटकों को घूमने से मना करने की जहमत नैनीताल के जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन ने तक ने नहीं उठाई.

यह भी पढ़ें-हौसला अफजाई: रुद्रप्रयाग एसपी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

इन पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्र में काफी गर्मी पड़ने लगी है, जिस वजह से वह सभी लोग शांत और हसीन वादियों का लुत्फ उठाने सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे है. उन्हें यहां आकर बेहद सुकून महसूस हो रहा है.

जिस तरह यह पर्यटक घूमने के लिए हल्द्वानी से नैनीताल जा पहुंचे, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस कितनी मुस्तैद है. यहां पुलिस चेकिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है. बता दें कि शनिवार को नैनीताल जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है, बावजूद उसके न लोग कोरोना से बचने के लिए गंभीरता दिखा रहे और न ही पुलिस-प्रशासन इसको लेकर सख्त होता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details