उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीकेंड पर नैनीताल घूमने का प्लान है तो ये खबर जरूर पढ़ें, सीट के लिए सिर फुटव्वल का देखें वीडियो - Nainital Tourist Season

पर्यटन सीजन में नैनीताल में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. वहीं रोडवेज की बसों में सीट के लिए लोगों को धक्का-मुक्की करते देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में नैनीताल में और भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस पार्किंग और रूट प्लान तैयार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 1:15 PM IST

नैनीताल जाने के लिए मारामारी

हल्द्वानी:यदि आप अब नैनीताल घूमने का मन बना रहे हैं तो प्लान करने से पहले यह खबर आपके लिए जरूरी है. पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और नैनीताल आने वालों की अच्छी खासी भीड़ है. जून के माह में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ नैनीताल में होगी. जिसको देखते हुए पुलिस अपना प्लान अभी से धरातल पर उतारने जा रही है. इस बार पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती कैंची धाम में पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराना है.

एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र का मानना है कि कैंची धाम में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पर्यटन सीजन में कैंची धाम में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जमा होगी. एसपी ट्रैफिक नैनीताल भी मान रहे हैं कि कैंची धाम में पर्यटकों को संभालना उनके लिए बड़ी चुनौती है. नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी के आसपास और नैनीताल के नजदीक वाली जगह में पार्किंग को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जिससे नैनीताल में पार्किंग फुल होने के बाद बाहर से आने वाले वाहनों को रूसी बाय पास और अन्य पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा. वाहनों का दबाव ज्यादा हुआ तो हल्द्वानी से भी वाहनों का डायवर्जन किया जा सकता है.
पढ़ें-मानसून और आपदा को देखते हुए आरएफसी पहाड़ों पर भेजेगा 5000 मीट्रिक टन खाद्यान्न, तैयारियां तेज

अगर नैनीताल और आसपास के पर्यटन वाली जगहों में आवाजाही बढ़ी और वाहनों का दबाव बहुत ही ज्यादा बढ़ गया तो भवाली में भी वाहनों को रोका जा सकता है. पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा नैनीताल भेजा जा सकता है. हल्द्वानी से नैनीताल जो लोग बस से जाना चाहते हैं तो उनके लिए बड़ी चुनौती सामने आ रही है. नैनीताल जाने वाली बसों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है और सीट के लिए मारामारी हो रही है. हल्द्वानी से नैनीताल स्थानीय स्तर पर रोज लोगों की आवाजाही होती है. इसके अलावा बाहर से आने वाले कई लोग भी बसों के जरिए ही हल्द्वानी से नैनीताल सफर करते हैं.

जिसके चलते रोडवेज की बसों में नैनीताल जाने के लिए अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है. मई के महीने में नैनीताल जाने के लिए जिस तरीके से बसों में लोग मारामारी कर रहे हैं, इससे आम जनता के लिए परिवहन निगम के दावे फेल नजर आ रहे हैं. क्योंकि हर साल पर्यटन सीजन आता है, उसके बावजूद भी परिवहन निगम कोई भी ठोस रणनीति नहीं बना पा रहा है. जिससे बाहर से आने वाले लोगों के लिए रोडवेज की बसों में सुविधा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details