नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में इस सीजन की पहली बर्फबारी (snowfall in Nainital) हुई है. इससे पर्यटन कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. नैनीताल में गुरुवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया था. गुरुवार रात को जहां सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश हुई तो वहीं आज सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई. बता दें कि नैनीताल में बीते दिनों मौसम खराब होने के कारण ठंड में इजाफा हो गया था.
सरोवर नगरी नैनीताल के हिमालय दर्शन क्षेत्र में इस सीजन की पहली बर्फबारी (first snowfall of the season in Nainital) हुई है. जहां एक ओर पर्यटन कारोबारियों में खुशी है तो वहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. हालांकि नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी हल्की बर्फबारी है. फिर भी पर्यटक इस बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं. बता दें कि, बीते दिन भी नैनीताल में बर्फ की हल्की फाहें गिरी थी. इसके बाद से नैनीताल में पर्यटक और स्थानीय कारोबारी बर्फबारी की उम्मीद कर रहे थे. मौसम विभाग द्वारा नैनीताल समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. बर्फबारी के बाद नैनीताल समेत आसपास की पहाड़ियां सफेदी से नहायी हुई नजर आ रही थीं.
पढ़ें:नए साल से पहले कुदरत का तोहफा, ताजा हिमपात देख गढ़वाली गीतों पर झूमे पर्यटक