नैनातालः सरोवर नगरी नैनीताल में पूरे साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. देश-विदेश के पर्यटक यहां आकर नैनीताल की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते हैं. पर्यटक खासकर गर्मियों में सरोवर नगरी नैनीताल का रुख करते थे, लेकिन इन दिनों पर्यटक ठंड के मौसम में भी नैनीताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल के आसपास दर्जनभर से अधिक पर्यटक स्थल हैं, जहां साल भर पर्यटकों का जमावाड़ा लगा रहता है.
उन्हीं में से एक पर्यटक केंद्र है नैनीताल का सनसेट प्वाइंट, जहां हर रोज शाम होते ही सैकड़ों पर्यटक नैनीताल के इस बेहद खूबसूरत प्वाइंट को देखने पहुंचते हैं. नैनीताल से डूबता हुआ सूरज बेहद खूबसूरत दिखाई देता है और यही कारण है कि नैनीताल आने वाले पर्यटक यहां से सनसेट को देखना नहीं भूलते. नैनीताल के इस सनसेट प्वाइंट से प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों का दिलकश नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है. इसी वजह से पर्यटक दिनभर इन पर्यटक केंद्र में मौजूद रहते हैं और यहां की खूबसूरती का दीदार करते हैं. शाम होते ही पर्यटक सनसेट देखने के लिए लालायित रहते हैं.