उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राफ्टिंग के शौकीन हैं तो आइए कोसी रिवर, रोमांच देने को तैयार है KMVN - कुमाऊं मंडल विकास निगम

कोरोना काल में केएमवीएन की कमाई ठप हो गई थी. अब थोड़ा माहौल सामान्य हो रहा है तो पर्यटक भी घूमने निकल रहे हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से कोसी नदी में 30 जुलाई से रिवर राफ्टिंग का संचालन किया जा रहा है. रिवर राफ्टिंग का अब तक 279 पर्यटक लुत्फ उठा चुके हैं. इससे केएमवीएन को 2 लाख से ज्यादा की कमाई हुई है.

river rafting in Kosi river
रिवर राफ्टिंग

By

Published : Aug 26, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 11:11 AM IST

रामनगर:कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से रामनगर की कोसी नदी में 30 जुलाई से रिवर राफ्टिंग का संचालन किया जा रहा है. रिवर राफ्टिंग का अब तक 279 पर्यटक लुत्फ उठा चुके हैं. इनसे 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी कुमाऊं मंडल विकास निगम को हुई है.

बता दें कि, कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से सैलानियों को साहसिक पर्यटन की गतिविधियों में शामिल करने के क्रम में कोसी नदी में इस मॉनसून सीजन में पिछले 30 जुलाई से रिवर राफ्टिंग का संचालन किया जा रहा है. निगम द्वारा कोसी नदी में मोहान से ढिकुली तक 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तक राफ्टिंग संचालित की जा रही है. निगम के पास इसके लिए आवश्यक उपकरण एवं कुशल कार्मिक उपलब्ध हैं, जो पर्यटकों को राफ्टिंग की गतिविधियां करा रहे हैं.

कोसी नदी में पर्यटक उठा रहे रिवर राफ्टिंग का लुत्फ.

कोसी नदी में कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से दो राफ्ट चलाई जा रही हैं. इनमें एक 14 फीट वाली राफ्ट है. इस राफ्ट में एक बार में 6 पर्यटक राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं. दूसरी राफ्ट 16 फीट की है, जिसमें एक बार में 8 पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. एक व्यक्ति का किराया 800 रुपये व पूरे परिवार व पूरी राफ्ट का किराया 3 हजार रुपये है.

पढ़ें:अंग्रेज शिकारी जिसका नाम हिंदुस्तान में बना बड़ा 'ब्रांड', देखिए VIDEO

इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम रामनगर के वरिष्ठ प्रबंधक बीएस मेहरा ने बताया कि अब तक 279 पर्यटकों ने इसका लुत्फ उठाया है. इन पर्यटकों से 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी कुमाऊं मंडल विकास निगम को हुई है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details