नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड के मौके पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट है. शहर को जाम मुक्त रखने के लिए पर्यटकों के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. पर्यटकों को शटल सेवा वाहन के माध्यम से होटल तक भेजा जाएगा.
सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर वीकेंड के मौके पर पर्यटकों की आमद से गुलजार हो चली है. देशभर से पर्यटक दशहरे के मौके पर घूमने के लिए नैनीताल, रामनगर, भीमताल, नौकुचिया ताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में आए है. पर्यटकों की आमद को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो चला है. पर्यटकों की भीड़ से नैनीताल जाम की स्थिति न बने इसके लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहन को रूसी बाईपास में पार्क करने की व्यवस्था की गई है. भीड़ बढ़ने की स्थिति में नैनीताल आने वाले दो पहिया वाहन सवार पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.