उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्मी से राहत पाने नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक, घुड़ सवारी और लवर्स प्वाइंट बना आकर्षण केंद्र

नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ रही तादाद. ठंडी हवाओं के साथ बोटिंग का भी उठा रहे लुत्फ. सरोवर नगरी पूरी तरह पैक

गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक.

By

Published : Jun 11, 2019, 10:37 PM IST

नैनीताल: मैदानी क्षेत्रों की तपती गर्मी से बचने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रूख कर रहे हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटकों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार हो रहा है. यही वजह है कि उत्तराखंड के नैनीताल, भीमताल जैसे पर्यटन स्‍थलों पर पर्यटकों की अच्‍छी खासी तादाद देखी जा सकती है. सरोवर नगरी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर होटल भी पैक हैं.

नैनीताल में पर्यटक न सिर्फ मालरोड में चहलकदमी कर रहे हैं बल्कि ठंडी हवाओं के साथ बोटिंग का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक बारा पत्थर पहुंचकर घुड़ सवारी, ट्रैकिंग का भी आनंद उठाते हुए टिफिन टॉप जा रहे हैं. इसके अलावा टंकी बैंड, लैंड स्लाइड और स्नो व्यू के प्रकृति नजारों को देखकर आनंदित हो रहे हैं. पर्यटन सीजन के दौरान लगे पर्यटकों के इस जमावड़े को देखकर सरोवर नगरी में कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक

पढ़ें-108 के पूर्व कर्मचारियों ने सचिवालय किया कूच, 300 से ज्यादा गिरफ्तार

नैनीताल में एक ऐसा पर्यटक स्थल भी है जो युवाओं की सबसे पहले पसंद बना हुआ है. इसका नाम लवर्स प्वाइंट है. युवा पर्यटकों के अलावा अधेड़ उम्र के और बुर्जग भी इस लवर्स प्वाइंट में जाना नहीं भूलते. इस पर्यटक स्थल की खास बात ये है कि ये नैनीताल के ऊपरी छोर पर स्थित है और यहां पर ठंडी हवाएं चलती रहती हैं. इसके अलावा यहां से दूर तक मैदानी इलाके को साफ देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details