नैनीताल: मैदानी क्षेत्रों की तपती गर्मी से बचने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रूख कर रहे हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटकों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार हो रहा है. यही वजह है कि उत्तराखंड के नैनीताल, भीमताल जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखी जा सकती है. सरोवर नगरी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर होटल भी पैक हैं.
नैनीताल में पर्यटक न सिर्फ मालरोड में चहलकदमी कर रहे हैं बल्कि ठंडी हवाओं के साथ बोटिंग का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक बारा पत्थर पहुंचकर घुड़ सवारी, ट्रैकिंग का भी आनंद उठाते हुए टिफिन टॉप जा रहे हैं. इसके अलावा टंकी बैंड, लैंड स्लाइड और स्नो व्यू के प्रकृति नजारों को देखकर आनंदित हो रहे हैं. पर्यटन सीजन के दौरान लगे पर्यटकों के इस जमावड़े को देखकर सरोवर नगरी में कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.