नैनीताल:कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है. कार में सवार परिवार के अन्य दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये परिवार नैनीताल से घूमकर वापस घर लौट रहा था. ये हादसा कालाढूंगी से छह किमी पहले घटित हुआ.
हंसी खुशी नैनीताल घूमने आया था पूरा परिवार, खाई में गिरी कार, मां-बेटी की दर्दनाक मौत - खाई में गिरी कार
कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास पर्यटकों की कार खाई में गिर गई. हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. घायल पिता ने बताया कि वो अपने परिवार से साथ नैनीताल घूमने आए थे. परिवार सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है.
परिवार के मुखिया तिलक राज की सूचना पर कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकाला. कार में तिलक राज (47) के साथ उनकी पत्नी रिया (42), बेटी डिंपल (19), बेटी काव्या (13) और उनके साले का बेटा कार्तिक था. इस हादसे में तिलक राज की पत्नी रिया और बेटी डिंपल की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मां-बेटी कार के अंदर दब गए थे.
घायल तिलक राज ने बताया कि वो जीवन नगर, सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले हैं. वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए थे. घायलों को कालाढूंगी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.