नैनीताल:इन दिनों नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में गाड़ियों में आग लगने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. बीती देर रात दिल्ली से नैनीताल भीमताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग लगने से कार जलकर राख हो गई.
दोस्त से मर्सिडीज मांगकर दिल्ली से नैनीताल घूमने आया था युवक, कार जलकर हुई राख
दोस्त से मर्सिडीज कार मांगकर दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे युवक की कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि कार पल भर में जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि युवक परिवार संग भीमताल नैनीताल घूमने आया हुआ था.
दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक दंपति की मर्सिडीज कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी की चंद मिनटों में कार जलकर राख हो गई. दिल्ली निवासी रोहित ने बताया कि 2 दिन पूर्व घूमने के लिए अपने दोस्त से मर्सिडीज कार मांग कर नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र पहुंचे थे. बीती देर रात उन्होंने अपनी कार भीमताल स्थित कार पार्किंग में खड़ी की थी. जिसके बाद परिवार संग होटल में चले गए. देर रात स्थानीय लोगों ने कार में आग लगी देखी. जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस और होटल स्वामी को दी. जब तक पुलिस और वो मौके पर पहुंचे. तब तक कार जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी.
पढ़ें-भीमताल में चलती कार बनी आग का गोला, पैसेंजर ने कूदकर बचाई जान
स्थानीय लोगों का कहना है गाड़ी में आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को समय से दे दी थी. लेकिन दमकल कर्मियों को नैनीताल से भीमताल पहुंचने में समय लग गया. जिसके चलते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. अगर भीमताल में फायर स्टेशन होता तो आग पर नियंत्रण पाया जा सकता था. बताते चलें कि इस घटना से कुछ दिन पूर्व भीमताल रोड पर 2 पर्यटकों के वाहनों में आग लग गई थी. जिसमें दोनों वाहन भी पूरी तरह जलकर राख हो गए. वहीं अब तीसरी घटना सामने आई है.