उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम नैनीताल रोप-वे की कवायद तेज, पर्यटन सचिव ने दिए निर्देश - Kathgodam Nainital Ropeway

Kathgodam Nainital Ropeway काठगोदाम से नैनीताल रोपवे को लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं. बीते कुछ दिनों में आस्ट्रिया के करीब छह से आठ विशेषज्ञों की टीम यहां का दौरा कर चुकी है. इसके साथ ही पर्यटन सचिव भी इसे लेकर समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दे चुके हैं.

Etv Bharat
काठगोदाम नैनीताल रोप-वे की कवायद तेज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 12:13 PM IST

काठगोदाम नैनीताल रोप-वे की कवायद तेज

हल्द्वानी: काठगोदाम के रानीबाग से नैनीताल हनुमानगढ़ तक प्रस्तावित रोप-वे निर्माण की कवायद तेज हो गई है. पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर के साथ वीसी के माध्यम से रानीबाग-हनुमानगढ़ी (नैनीताल) तक बनने वाले रोप-वे पर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कन्सलटैंस, के माध्यम से रोपवे के एलाइनमेंट और भूमि की उपलब्धता के साथ ही किन-किन स्थानों पर रोप-वे के स्टेशन बनाये जाने हैं, पर्यटकों को सुगम यात्रा किस प्रकार से कराई जायेगी इस बात समीक्षा की गई.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा भविष्य में निर्णय लिया जायेगा कि कहां रोप-वे के स्टेशन बनाये जाने हैं. साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग की भूमि लीज पर ली जायेगी इस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा रोप-वे स्टेशनों में जरूरत को देखते हुये पार्किंग की व्यवस्था भी की जायेगी. कुमाऊं आयुक्त ने कहा रानीबाग-नैनीताल रोपवे बनने के बाद नैनीताल में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. इसके अलावा पर्यटक कुछ समय में ही नैनीताल पहुंच सकेंगे.

पढे़ं-WATCH: हैप्पी बर्थडे नैनीताल, 182 साल की हुई सरोवर नगर, केक काटकर मनाया जन्मदिन

गौरतलब है की रानीबाग स्थित एचएमटी की भूमि से रोप-वे बनाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रस्तावित जगह का निरीक्षण कर चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रानीबाग-नैनीताल रोप-वे परियोजना को ड्रीम प्रोजेक्ट बता चुके हैं. प्रस्तावित रोपवे की लंबाई करीब 11.45 किमी है, जिसके लिए रानीबाग, ज्योलीकोट व हनुमानगढ़ी में तीन स्टेशन स्थापित किए जाने की संभावना है. यात्रा का सफर 60 मिनट होगा. रोपवे को लेकर बीते कुछ दिनों से आस्ट्रिया के करीब छह से आठ विशेषज्ञों की टीम पूर्व में निर्धारित मार्ग रेखा के अनुरूप पड़ताल कर चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द निर्माण कार्य की कवायद शुरू हो सकती हैं.

Last Updated : Nov 22, 2023, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details