रामनगर: बाघों और अन्य वन्यजीवों के दीदार के लिए दुनिभा भर में प्रसिद्ध उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन के गेट इस साल 15 नवंबर को खुल रहे हैं. इसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने शनिवार को 15 नवंबर से डे विजिट पर ढिकाला भ्रमण पर ले जाने वाले टैंकरों और उनके दस्तावेजों की जांच की.
दरअसल, 15 नवंबर को ढिकाला जोन का गेट खुलते ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का पर्यटन सत्र शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारियां करने में जुटा हुआ है. सड़कों की मरम्मत से लेकर रात्रि विश्राम गृह के कमरों की कमियों को दुरस्त किया जा रहा है. शनिवार को कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने डे विजिट के दौरान पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले आठ कैंटर वाहनों की जांच की.
पढ़ें-Jim Corbett National Park में डे सफारी और नाइट स्टे के दामों में इजाफा, अब इतने चुकाने होंगे रेट
इस दौरान वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि डे विजिट के दौरान पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले आठ कैंटर वाहनों की जांच की. जांच के दौरान कुछ वाहनों में मेडिकल किट और फायर सिलेंडर मौजूद नहीं थे, जिनको लेकर उन्हें निर्देशित किया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों के टायर भी काम के नहीं थे, जिनको लेकर भी वाहन स्वामियों को निर्देश दिए गए हैं.