रामनगर/देहरादून: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई समस्या न हो, इसके लिए सरकार पूरी तैयारी है और प्रदेश में भव्य चारधाम यात्रा का आयोजन हो रहा है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यमुनोत्री के लिए अभीतक 55,093, गंगोत्री के लिए 56,209, केदारनाथ के लिए 1,15,049 और बदरीनाथ धाम के लिए 88,095 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. चारोंधामों के लिए कुल 3,15,446 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.
रात 10 से 4 बजे तक आवाजाही बंद:डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वे ड्राइवर पर जल्दी के लिए आनावश्यक दबाव न बनाएं. इसके अलावा रात में 10 बजे से सुबह 4 बजे तक चारधाम यात्रा मार्ग को वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित रखा गया है. वहीं, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ सुझाव जारी किए हैं, ताकि उन्हें किसी समस्या से दो-चार न होना पड़े.
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 6 मई को केदारनाथ व 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. इसके अलावा 22 मई को हेमकुंड साहिब धाम के कपाट खुल रहे हैं. पांचों धाम में जाने वाले श्रद्धालु पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगा. हालांकि इस बार कोविड आरटीपीसीआर और वैक्सीन की डबल डोज का सर्टिफिकेट लाने की अनिवार्यता नहीं रखी गई हैं.