उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 महीने बाद सरोवर नगरी गुलजार, सैलानियों ने उठाया नौकायन का लुत्फ - नैनीताल हिंदी समाचार

कोरोना काल में नैनीताल में बंद पड़े पर्यटन स्थल खुल गए हैं. तीन महीने से बंद पड़ा नौकायन अब शुरू हो गया है. सैलानियों नैनी झील में नौकायन करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

nainital
सैलानियों ने उठाया नौकायन का लुत्फ

By

Published : Jun 17, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 8:14 PM IST

नैनीताल:कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लगाया गया था, जिसमें अब थोड़ी ढील दिया जाना शुरू कर दिया गया है. 3 महीनों के बाद नैनी झील में बोटिंग शुरू हुई है. नैनीताल घूमने आए सैलानियों ने जमकर बोटिंग का लुत्फ उठाया. वहीं, नाव कारोबारियों और चालकों ने बोटिंग शुरू होने से राहत की सांस ली.

दरअसल, कोरोना के फैलने के कारण बीते 3 महीनों से नैनीताल के अधिककांश पर्यटन स्थल बंद थे, जिसके कारण पर्यटन कारोबार प्रभावित होने लगा और पर्यटन व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. लेकिन अब जैसे-जैसे देश में कोरोना के आंकड़े घट रहे हैं, व्यापार भी पटरी पर लौट रहा है. सैलानियों ने अब नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है. पर्यटन नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से एक बार फिर गुलजार होने लगी है.

सैलानियों ने उठाया नौकायन का लुत्फ

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 65% वैक्सीनेशन हुआ, कुमाऊं में एम्स बनाने का प्रयास जारी

करीब 3 महीने से बंद पड़ा नौकायन जब शुरू तो पर्यटक नौकायन का लुत्फ लेने के लिए खिचे चले आए. इससे नैनी झील में नाव चलाने वाले चालकों को बड़ी राहत मिली. वहीं, देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक नैनीताल घूमने पहुंच रहे हैं, जिससे पर्यटन व्यवसाय भी पटरी पर लौटने लगा है. सैलानी नैनीझील में नौकायन का खूब आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की महंगाई दर राष्ट्रीय महंगाई दर से हुई ज्यादा, कांग्रेस का सरकार पर तंज

वहीं, नैनीझील के नाव चालकों का कहना है कि बीते साल भी इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से उनका कारोबार चौपट हो गया था और इस बार पर्यटन व्यवसाय पर कोरोना की मार पड़ी है. हालांकि अब विभिन्न राज्यों के पर्यटक एक बार फिर नैनीताल का रुख कर रहे हैं, जिससे पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है, जिससे पर्यटन कारोबारियों को कुछ राहत मिली है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details