नैनीताल:कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लगाया गया था, जिसमें अब थोड़ी ढील दिया जाना शुरू कर दिया गया है. 3 महीनों के बाद नैनी झील में बोटिंग शुरू हुई है. नैनीताल घूमने आए सैलानियों ने जमकर बोटिंग का लुत्फ उठाया. वहीं, नाव कारोबारियों और चालकों ने बोटिंग शुरू होने से राहत की सांस ली.
दरअसल, कोरोना के फैलने के कारण बीते 3 महीनों से नैनीताल के अधिककांश पर्यटन स्थल बंद थे, जिसके कारण पर्यटन कारोबार प्रभावित होने लगा और पर्यटन व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. लेकिन अब जैसे-जैसे देश में कोरोना के आंकड़े घट रहे हैं, व्यापार भी पटरी पर लौट रहा है. सैलानियों ने अब नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है. पर्यटन नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से एक बार फिर गुलजार होने लगी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 65% वैक्सीनेशन हुआ, कुमाऊं में एम्स बनाने का प्रयास जारी