उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट के बिजरानी जोन में कल से शुरू होगा रोमांच, 15 नवंबर तक बुकिंग फुल - Bijrani zone

कॉर्बेट पार्क में मानसून सीजन के बाद बिजरानी जोन में कल से पर्यटन गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी. इस जोन में सुबह की पाली में 30 जिप्सियां और शाम की पाली में भी 30 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी पर लेकर जाती हैं.

Etv Bharat
बिजरानी जोन में कल से शुरू होंगी पर्यटन गतिविधियां

By

Published : Oct 14, 2022, 4:28 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. मानसून के बाद कल से कॉर्बेट पार्क के बिजरानी में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने वाली हैं. पर्यटकों के लिए कल से नाइट स्टे की सुविधा भी यहां शुरू होगी. नाइट स्टे के लिये 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक सभी रूम यहां पैक हो चुके हैं.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मानसून सीजन के बाद कल से बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. सुबह 6 बजे से इस जोन में पर्यटक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. इस जोन में सुबह की पाली में 30 जिप्सियां व शाम की पाली में 30 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी पर लेकर जाती हैं. हर साल मानसून को देखते हुए 15 जून को कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं. पार्क के ढेला, झिरना जोन को सालभर पर्यटकों के लिए खोला जाता है, पर इन जोनों में नाइट स्टे की सुविधा 15 जून से बंद कर दी जाती है, केवल डे विजिट ही सालभर इन दोनों जोनों में करवाया जाता है. कल से बिजरानी जोन के साथ ही ढेला और झिरना जोन में भी नाइट स्टे की सुविधा शुरू हो जाएगी.

बिजरानी जोन में कल से शुरू होंगी पर्यटन गतिविधियां

पढे़ं-PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

वहीं, कॉर्बेट पार्क के अलग अलग जोनों में भ्रमण के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है. जिसकी वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in पर डे विजिट या नाईट स्टे के लिए पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ती है. 15 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बिजरानी के साथ ही झिरना, ढेला में डे विजिट फुल हो चुकी है. साथ ही नाइट स्टे भी इन तीनों जोनों में 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पैक है. बिजरानी जोन में 7 कमरे हैं, जो सभी 15 नवंबर तक के लिए नाइट स्टे के लिए पैक हैं.

पढे़ं-वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की पहली धार्मिक यात्रा शुरू, बदरीनाथ धाम के करेंगे दर्शन

जबकि, ढेला और झिरना जोन में नाइट स्टे के लिए 2-2 रूम हैं. ये भी 15 नवंबर तक पैक हैं. वहीं, 15 नवंबर से कॉर्बेट पार्क का सबसे प्रसिद्ध जोन ढिकाला जोन को भी 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस बारे जानकारी देते हुए कॉर्बेट निदेशक डॉ धीरज पांडे (Corbett Director Dr Dheeraj Pandey) ने बताया कि बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से खुल जाएगा. बारिश से सफारी वाले मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे. ऐसे में नया पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मार्गों की मरम्मत आदि के सभी कार्य कराए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details