उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टॉप 10 राजस्व बकायेदारों की लिस्ट जारी, भुगतान नहीं करने पर कुर्की की बारी - नैनीताल राजस्व बकायेदारों की लिस्ट जारी

हल्द्वानी और लालकुआं दोनों तहसील के टॉप टेन बकायेदारों की तहसील में लिस्ट चस्पा की गयी है. तहसीलदार नितेश डांगर ने सभी बकायेदारों का तहसील बोर्ड पर नाम चस्पा कर अंतिम चेतावनी दी है. अगर समय रहते बकाया भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

haldwani
टॉप टेन राजस्व बकायेदारों की लिस्ट जारी

By

Published : Feb 3, 2021, 5:17 PM IST

हल्द्वानी: वर्षों से सरकारी विभागों का बकाया पैसा दबाकर बैठे बकायेदारों पर अब तहसीलदार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वसूली को लेकर तहसीलदार ने टॉप 10 बकायेदारों की लिस्ट को तहसील में चस्पा किया है. जिससे समय रहते बकायेदार राजस्व जमा कर सकें.

टॉप टेन राजस्व बकायेदारों की लिस्ट जारी

तहसीलदार नितेश डांगर ने हल्द्वानी और लालकुआं दोनों तहसीलों के टॉप 10 बकायेदारों की लिफ्ट चस्पा कर चेतावनी दी है कि अगर समय रहते हुए बकाया का भुगतान नहीं किया तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी तहसील के टॉप 10 बकायेदार

बकायेदारों के नाम विभाग का नाम बकाया राशि
बलकार सिंह आबकारी विभाग 4,08,70,998
पंकज भट्ट खनन विभाग 18,36,160
मनोहर सिंह परिहार खनन विभाग 8,86,070
देवेंद्र कुमार खनन विभाग 81,7760
पितांबर पोखरियाल खनन विभाग 3,12,420
द न्यू इंडिया इंश्योरेंस उपभोक्ता फोरम 2,88,000
कविराज सिंह वाहन टैक्स 2,83,989
रणजीत सिंह वाहन टैक्स 2,19,800
राजेंद्र भट्ट वाहन टैक्स 2,19,660
डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग व्यापार कर 1,79,705

ये भी पढ़ें:देशभर के 56 कैंट बोर्ड 10 फरवरी को हो जाएंगे भंग, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश

लालकुआं तहसील के टॉप 10 बकायेदार

बकायेदार का नाम विभाग का नाम बकाया राशि
सुभाष स्टोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड खनन विभाग 1,45,35,200
हिमालय स्टोन क्रशर खनन विभाग 63,26,120
जगदंबा स्टोन क्रशर खनन विभाग 14,11,760
कैलाश चौसाली बैंक का बकाया 6,47,957
उधम सिंह नगर बैंक का बकाया 4,78,763
अजीत सिंह बैंक का बकाया 4,43,777
साउथ एशिया ऑयल लिमिटेड सेल्स टैक्स 3,04,068
लीलाधर वाहन टैक्स 2,29,330
अमरजीत सिंह वाहन टैक्स 2,30,893
अशोक कुमार बैंक का बकाया 2,04,724

तहसीलदार नितेश डांगर ने बताया कि सभी बकायेदारों का तहसील बोर्ड पर नाम चस्पा कर अंतिम चेतावनी दी गई है. अगर समय रहते बकाया भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details