उत्तराखंड में 140 किलो रुपए तक पहुंचा भाव ऋषिकेश/हल्द्वानीः करीबन हर सब्जी में इस्तेमाल होने वाला टमाटर इन दिनों किचन से गायब होता नजर आ रहा है. इसकी वजह टमाटर का महंगा होना है. हल्द्वानी में तो टमाटर 120 से 140 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. मंडी में भी टमाटर की खरीद कम हो रही है. ग्राहकों का कहना है कि सब्जियों में कीमतों की उछाल से स्वाद फीका हो गया है. टमाटर की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि वो टमाटर लेना तो दूर कीमत पूछने से भी डर रहे हैं. उनका कहना है कि सब्जी की कीमतें लगातार उछाल मार रही है. फिलहाल, टमाटर खरीदने के लिए थोड़ा दिन और इंतजार करना होगा.
हल्द्वानी में 120 से 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा टमाटरःटमाटर विक्रेताओं का कहना है कि पिछले दिनों आए चक्रवाती तूफान की वजह से टमाटर की पूरी फसल खराब हो गई. जबकि, लोकल टमाटर बारिश की वजह से खराब हो गए और अब कम मात्रा में ही टमाटर मंडी तक पहुंच पा रहा है. ऐसे में एक कैरेट में से रोजाना 3 से 4 किलो टमाटर ही बिक पा रहा है. जबकि, इससे पहले 20 से 25 किलो टमाटर रोजाना बिक जाता था.
सब्जी कारोबारी ने बताया कि हल्द्वानी में टमाटर 120 से 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि, टमाटर प्रति कैरेट ढाई हजार से 3 हजार रुपए में मिल रहा है. उनका कहना है कि अभी कम से कम 15 दिन और टमाटर की कीमतें उछाल पर रहने की उम्मीद है. अगर मौसम ने साथ दिया और धूप निकली तो टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी.
हल्द्वानी में टमाटर के दाम बढ़े ग्राहक, ममता का कहना है कि जिस तरीके सब्जियां महंगी हो रही है, उससे घर का बजट भी बिगड़ रहा है. क्योंकि, टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं. इसलिए सोचना पड़ रहा है कि टमाटर खरीदे और या न खरीदें. क्योंकि और भी खर्चे होते हैं. महीने भर पूरे घर को चलाना होता है. इसलिए सब्जी में जहां एक टमाटर पड़ता था, अब आधा टमाटर से काम चलाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःटमाटर 'क्राइसिस' के बीच झुलसा रोग ने बढ़ाई परेशानी, रंवाई घाटी के काश्तकारों के निकले 'आंसू'
ऋषिकेश में एक पाव टमाटर खरीदना भी हुआ मुश्किलःटमाटर के फुटकर दाम 20 रुपए से बढ़कर कुछ दिनों में 100 रुपए प्रति किलो पार पहुंच गए हैं. जिससे गृहणियों का बजट बिगड़ गया है. उनके किचन से टमाटर भी गायब दिखाई देने लगा है. पहले जहां गृहणी एक बार में खाना पकाने के साथ ही सलाद के लिए किलो भर टमाटर खरीद कर ले जाती थीं. वहीं, अब इस महंगाई के दौर में सब्जी पकाने के लिए एक पाव टमाटर खरीदना भी मुश्किल हो गया है.
टमाटर बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि मैदानी इलाकों से आने वाला टमाटर फिलहाल नहीं आ रहा है. हिमाचल और उत्तराखंड के टमाटर ही ऋषिकेश पहुंच रहा है. जो कि काफी महंगा आ रहा है. बारिश और गर्मी की वजह से टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासी अनीता ने बताया कि टमाटर खरीदना मुश्किल हो गया है. टमाटर विक्रेता रवि गुप्ता ने बताया कि जो टमाटर आ रहा है, वो थोक मंडी से खरीदना पड़ रहा है. इसलिए फुटकर में भी टमाटर महंगा बिक रहा है.