उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: मतदाता सूची में जुड़वा लें अपना नाम, आज है आखिरी दिन - voter revision program in Ramnagar

जनपद नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक एक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत रामनगर में भी मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है.

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

By

Published : Dec 15, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:36 PM IST

रामनगर: जिला प्रशासन नैनीताल के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके तहत जिनकी उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 साल पूर्ण होने जा रही है, उनके वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं. वहीं, जिन मतदाताओं का नाम या पता सही नहीं है, उसमें संसोधन किया जा रहा है. आज यानी 15 सितंबर को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन है.

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

रामनगर में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज अंतिम दिन है. जिला प्रशासन द्वारा रामनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में संशोधन और 18 वर्ष पूर्ण करने वालों के वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं. राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र प्रभारी तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक एक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत रामनगर में भी मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं. हमारे सभी बीएलओ क्षेत्र के बूथों पर तैनात हैं, जिसमें उनके द्वारा मतदाता सूची में संशोधन, नाम जुड़वाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट को लेकर डीएम ने की बैठक

ताराचंद घिल्डियाल ने लोगों से अपील की जो लोग 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने जा रहे हैं, आज मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन है. लोग अपने संबंधित बूथों में जाकर फार्म 6 भर लें. ताकि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 17 सालों से लगातार देख रहा हूं कि चुनाव के समय लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढते रहते हैं. ऐसे में लिस्ट में नाम नहीं होने से उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ता है. ऐसे में आज अंतिम दिन लोग मतदाता सूची में अपना नाम संशोधन या अपना नाम जुड़वा लें. उन्होंने कहा कि इसके लिए अपने आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर अपना नाम संशोधन करवा सकते हैं और अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details