रामनगर:आज 'विश्व हाथी दिवस' है. हाथियों के संरक्षण और लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी दुनिया 12 अगस्त को 'विश्व हाथी दिवस' रूप में मनाती है. विश्व हाथी दिवस पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल बच्चों के लिए प्रतियोगितायें आयोजित होती थीं. इस साल कोरोना महामारी के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में किया जा रहा हाथियों को संरक्षित. 20 फीसदी बढ़ी हाथियों की संख्या
पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि विश्व हाथी दिवस साल 2012 से लगातार मनाया जा रहा है. हाथियों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए भारत सरकार की ओर से यह प्रोग्राम चलाया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अभी जून-जुलाई में हाथियों की गणना की गई है. गणना में पिछली बार की तुलना में हाथियों की संख्या में 20% का इजाफा हुआ है.
पढ़ें- अल्मोड़ा: अनोखा नशा मुक्ति केंद्र, प्राकृतिक उपचार से ठीक होते हैं मरीज
पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या 1,223 है. उन्होंने बताया कि हाथियों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए गये हैं. इसमें सबसे खास है कॉरिडोर कनेक्टिविटी. क्योंकि हाथियों का मूवमेंट कॉर्बेट और आसपास के एरिया में लगातार होता है, जहां पर अच्छे हैबिटेट हैं. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर मूवमेंट में हाथियों को कोई दिक्कत न हो और मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति न हो, इसलिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.