हल्द्वानी: गौलापार के ग्राम सीतापुर में पीलीभीत निवासी शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट मिला है. इसमें युवक ने ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें:मसूरी में सुवाखोली के जंगल में लगी आग, वन संपदा जलकर राख
हल्द्वानी में ससुराल पक्ष से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या - हल्द्वानी युवक आत्महत्या
गौलापार के ग्राम सीतापुर में यूपी के पीलीभीत निवासी शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
मामले को लेकर थाना प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि पूरनपुर पीलीभीत निवासी 30 वर्षीय मजदूर रंजीत गौलापार में किराए में रहकर बटाईदारी के साथ-साथ मजदूरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि वो इन दिनों काफी परेशान चल रहा था. रंजीत ने देर रात कमरे में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने कमरा खोला जहां रंजीत मृत पड़ा था.
वहीं, थाना प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.