रामनगर:शहर के पीरुमदारा क्षेत्र में बीमारी से तंग आकर एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर के पिरुमदारा क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ग्राम धर्मपुर ओलिया पीरुमदारा निवासी भगवान सिंह रावत (65 वर्ष) ने अपने घर में परिजनों की गैर मौजूदगी के चलते पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, जब कुछ देर बाद परिजन घर पहुंचे तो उन्हें भगवान सिंह को पंखे पर लटका देखा और नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.