हल्द्वानी:प्रदेश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद लॉकडाउन को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. आज सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस पर स्थिति साफ की. सीएम ने कहा सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए, इसको लेकर सरकार गंभीर है. सरकार प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर इस दिशा में काम कर रही है.
सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. बारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त संसाधन हैं, हर परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार तैयार है.