उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन पर सीएम ने साफ की स्थिति, कहा- फिलहाल नहीं है जरूरत - Lockdown in Uttarakhand

प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की संभावना से तीरथ सिंह रावत ने फिलहाल इनकार किया है.

Tirath Singh Rawat cleared the situation on lockdown in Uttarakhand
लॉकडाउन पर सीएम ने साफ की स्थिति

By

Published : Apr 19, 2021, 5:30 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद लॉकडाउन को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. आज सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस पर स्थिति साफ की. सीएम ने कहा सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए, इसको लेकर सरकार गंभीर है. सरकार प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर इस दिशा में काम कर रही है.

सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. बारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त संसाधन हैं, हर परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार तैयार है.

पढ़ें-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा?

उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेश के लोगों को उत्तराखंड में आने पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. बाहरी प्रदेश से जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनकी जांच की जाए. जिससे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. समय और परिस्थितियों के हिसाब से सरकार कोविड-19 को लेकर निर्णय ले रही है. देहरादून में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला इसी कड़ी में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details