रामनगर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अभी प्रदेश की कमान संभाले हुए अभी 10 दिन भी पूरे नहीं, मगर इन 10 दिनों में वे अपने विवादित बयानों से खूब चर्चाओं में रहे हैं. तीरथ सिंह रावत हर दिन कोई न कोई विवादित बयान देकर सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और टीवी, चैनल्स की सुर्खियां बन रहे हैं. तीरथ सिंह रावत ने आज रामनगर में एक नहीं बल्कि दो और ऐसे बयान दिये हैं जिससे वे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये हैं. वानिकी दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परिवार नियोजन का मजाक उड़ाया. इसके साथ ही तीरथ सिंह रावत ने आगे बोलते हुए कहा कि हम 200 अमेरिका के गुलाम रहे.
आज रामनगर में विश्व वानिकी दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दो ऐसे बयान देकर विवाद खड़े कर दिए जो सुर्खियां बनते जा रहे हैं .आज सरकार की उपलब्धियां गिनाते गिनाते मुख्यमंत्री अपनी मर्यादा भूल गए. उन्होंने दो बच्चे और 20 बच्चों की तुलना में 2 बच्चे वालों को, 20 बच्चे वालों से जलन न करने की बात कही.
पढ़ें-आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे CM, कई कार्यों का करेंगे लोकार्पण
दरअसल, मुख्यमंत्री लॉकडाउन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बोल रहे थे कि लॉकडाउन के समय हमने 2 बच्चे वालों को 10 किलो राशन दिया. वहीं 20 बच्चे वालों को एक कुंतल राशन दिया गया. वहीं कुछ लोगों ने उस राशन को बेचकर भी उस समय अपना घर चलाया, लेकिन कुछ लोग 20 बच्चे वालों से जलन भी करने लगे कि 20 बच्चे वालों को एक कुंतल राशन क्यों मिला. उन्होंने कहा कि यह तो आप लोगों को सोचना चाहिए था कि जब दो बच्चे पैदा करें तो उनके पास भी मौका था वह 20 बच्चे पैदा कर सकते थे, यह उनकी कमी. अब जलने से क्या होगा.
पढ़ें-रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग
इसके बाद कार्यक्रम में आगे मुख्यमंत्री गलाम भारत के इतिहास पर भी ज्ञान देना नहीं भूले. उन्होंने कहा भारत 200 साल अमेरिका का गुलाम रहा. ये वो दौर था जब अमेरिका का सभी देशों पर राज था. मगर आज के समय में इतिहास बदला है.