हल्द्वानी:नैनीताल के रानीबाग स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में रह रही 'शिखा' नाम की बाघिन कर्मचारियों की लाडली बनी हुई है. पिछले करीब तीन साल से रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारी 'शिखा' नाम की बाघिन की देखभाल कर रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों का इस बाघिन से लगाव बेहद बढ़ गया है. यहां तक कि कर्मचारी हर साल मई महीने में इसका जन्मदिन भी मनाते हैं. यही कारण है कि रानीबाग रेस्क्यू सेंटर की बाघिन 'शिखा' को कर्मचारियों का काफी दुलार मिल रहा है.
काठगोदाम स्थित वन विभाग के रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में घायल वन्यजीवों का उपचार किया जाता है. इसी रेस्क्यू सेंटर में 'शिखा' नाम की बाघिन पिछले तीन साल से है. प्रभागीय वन अधिकारी टीआर बीजूलाल के मुताबिक तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज में मई 2019 में फॉरेस्ट फायर सीजन के दौरान एक शावक अपने मां से बिछड़ गया था. जिसके बाद विभाग की टीम शावक को रेस्क्यू सेंटर ले आई थी. टीआर बीजूलाल के मुताबिक उस दौरान शावक सिर्फ 3 महीना का था. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने शावक का नाम 'शिखा' रखा. रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारियों के देखरेख में ही 'शिखा' की देखभाल हुई. अब 'शिखा' करीब 3 साल की हो चुकी है.